
बदरपुर,दक्षिणी दिल्ली,(आनन्द धारा न्यूज़)। मानव उत्थान सेवा समिति की बदरपुर शाखा द्वारा 18 जुलाई 2025 को माता श्री मोहिना जी के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुविख्यात श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से संपूर्ण देश में 5 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक चल रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा श्री प्रभु चरणानंद जी ने की। इस मौके पर मानव सेवा दल, शाखा कार्यकर्ता, यूथ विंग सदस्य एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छठ पार्क मोलड़ बंद विस्तार में छायादार, औषधीय एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। स्थानीय निवासियों ने पौधों की देखभाल का संकल्प लेते हुए इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग किया।
मानव उत्थान सेवा समिति अध्यात्म के साथ-साथ समाज सेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहती है। वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक हरित संकल्प के रूप में लिया गया, जिसमें “प्रकृति के प्रति आभार” एवं “हर पौधा एक आशीर्वाद” की भावना झलकती रही।

संदेश-
“धरा हमें देती है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे…
आओ मिलकर वृक्ष लगाएं, धरा को हरा-भरा बनाएं…”
इस पुनीत आयोजन ने समाज को प्रकृति संरक्षण का सार्थक संदेश दिया और स्थानीय समुदाय को पर्यावरण सेवा हेतु प्रेरित किया।