मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 10 दिन चलने वाले खेल समारोह का समापन

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद। श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल, गाजियाबाद-1 की प्रार्थना सभा में मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 10 दिन चलने वाले खेल समारोह का आज समापन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय के ए.जी.एम. श्री अंशुल सक्सेना राष्ट्रीय खिलाड़ी और फिटनेस आईकॉन श्रीमती रिचा सूद एवं यूनाइटेड एसोसिएशन फिटनेस के अध्यक्ष श्रीमान डॉ प्रवीण कुमार जी रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ छात्रों के स्वागत गान एवं मुख्य अतिथि के स्वागत से किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के खेल अध्यापक श्री जितेंद्र वैध जी ने काउंसिल मेंबर के साथ मार्च पास का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को आगे गति देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ  उदया श्री ने सभी मान्यगणों को धन्यवाद देते हुए बीते 10 दिनों में जिन छात्रों ने खेल की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उन सब का उत्साह वर्धन किया एवं विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र और उनकी योग्यता अनुसार पदक देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जोनल प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती सिमरन नागी एवं सभी इंचार्ज उपस्थित रहे। तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को अंतिम दिशा देते हुए प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती स्वाति कौशिक  जी ने अपने शब्दों से सभी का धन्यवाद किया। इस कार्य का संपूर्ण कार्य भार एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर श्री राजेश भूषण जी एवं एवं प्रार्थना सभा इंचार्ज श्रीमती संध्या सिरोही ने संभाला।

Leave a Comment