
गाजियाबाद,(पवन शर्मा- आनन्द धारा न्यूज़)। मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा संचालित ‘मिशन एजुकेशन’ अभियान के अंतर्गत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अभियान परम पूज्य आध्यात्मिक गुरु एवं समाजसेवी श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा तथा उनके ज्येष्ठ सुपुत्र श्री विभु जी महाराज के निर्देशन में वर्ष 2015 से देशभर में चलाया जा रहा है।

माता श्री अमृता जी के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर गाजियाबाद जनपद की शाखा ‘माता राजेश्वरी आश्रम’ द्वारा चार विभिन्न स्थानों जैसे – गढ़ी गांव, हरसाऊं गांव, शास्त्री नगर और रजापुर स्थित प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग 800 बच्चों को कॉपी,पेंसिल, रबर, कटर आदि पाठ्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम प्रभारी महात्मा संयुक्ता बाई जी एवं महात्मा भूमिका बाई जी ने की।

मानव उत्थान सेवा समिति के शाखा प्रमुख के.पी.सिंह ने संस्था की सामाजिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा स्वच्छता अभियान, रक्तदान, वस्त्र वितरण, चिकित्सा शिविर और प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत सामग्री वितरण जैसे अनेक निःस्वार्थ सेवाकार्य नियमित रूप से किए जाते हैं।
इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों – श्रीमती सुनीता रानी, श्रीमती सीमा कौसर, श्री ऋषिपाल जी ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।

इस पुनीत सेवा कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में – विजय शर्मा, सुनील कुमार सहित यूथ विंग के सदस्य–श्वेता शर्मा, सविता यादव, निधि पाल, विकास शर्मा, वंश भारद्वाज, शिवेश शर्मा, गोविन्द पाल, मयंक कुमार, अंकित शर्मा, महेंद्र कुमार, पवन शर्मा, तनिश पाल आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।