नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम! BJP सांसद ने रेल मंत्री को भेजा प्रस्ताव; ये हो सकता है नया नाम

Photo of author

By Pawan Sharma

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग ने फिर जोर पकड़ लिया है। चांदनी चौक से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का आग्रह किया है। उन्होंने प्रस्ताव दिया कि इस ऐतिहासिक और व्यस्त स्टेशन का नाम ‘अटल बिहारी वाजपेयी टर्मिनस’ रखा जाए।

सांसद खंडेलवाल ने अपने पत्र में लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश की राजधानी का मुख्य द्वार है और इसे पूर्व प्रधानमंत्री **भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर समर्पित करना उनके अद्वितीय योगदान को सम्मान देने का सशक्त माध्यम होगा।

इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन’ करने की मांग की थी। अब सांसद खंडेलवाल की यह नई मांग राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख रेलवे स्टेशनों के नामों को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से फिर से परिभाषित करने की ओर इशारा कर रही है।

हालांकि, इस संबंध में रेल मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों का मानना है कि यदि प्रस्ताव को राजनीतिक और जनसमर्थन मिलता है, तो इस पर गंभीरता से विचार किया जा सकता है।

यदि यह प्रस्ताव पारित होता है, तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘अटल बिहारी वाजपेयी टर्मिनस’ किया जा सकता है, जो न केवल एक सम्मान होगा बल्कि नई दिल्ली के यात्रियों के लिए एक नई पहचान भी बन सकती है।

Leave a Comment