नायब सैनी ने ली हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, जनता और PM मोदी का जताया आभार

Photo of author

By Pawan Sharma

पंचकूला। हरियाणा पंचकूला स्थित दशहरा मैदान में नायब सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में राज्य के विकास और नवनिर्माण को आगे बढ़ाने के लिए जनता का धन्यवाद व्यक्त किया।
सैनी ने अपने संबोधन में कहा, “नॉनस्टॉप हरियाणा के विकास और नवनिर्माण को गतिमान रखने वाले जनादेश के लिए मैं 2.80 करोड़ अपने परिवारजनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”मुख्यमंत्री सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “मेरे जैसे एक सामान्य परिवार से आने वाले कार्यकर्ता को हरियाणा का मुख्य सेवक बनने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभारी हूँ। प्रधानमंत्री जी का हरियाणा के प्रति विशेष स्नेह हमें निरंतर परिश्रम करने के लिए असीमित ऊर्जा प्रदान करता है।”
शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की उपस्थिति रही, और राज्य के नागरिकों में भी इस ऐतिहासिक पल को लेकर उत्साह देखा गया। सैनी ने वादा किया कि वे हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करेंगे।

Leave a Comment