
गाजियाबाद। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) ने संगठनात्मक विस्तार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए तस्लीम खान को गाजियाबाद का महानगर महासचिव नियुक्त किया है। उनका मनोनयन एनसीपी के महानगर अध्यक्ष ताहिर अली द्वारा किया गया।
तस्लीम खान को महासचिव बनाए जाने पर महानगर अध्यक्ष ताहिर अली ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे पार्टी की नीतियों व विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने उम्मीद जताई कि तस्लीम खान पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शकील मलिक तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व को मजबूती प्रदान करेंगे।
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए तस्लीम खान ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वे संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।