निःशुल्क दवा वितरण, श्री हंस भक्ति धाम आश्रम के सहयोग से ‘मिशन मेडिसिन कार्यक्रम’ सम्पन्न

Photo of author

By Pawan Sharma

लखनऊ, (पवन शर्मा)। मानव उत्थान सेवा समिति, लखनऊ शाखा के तत्वावधान में, केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, होमगार्ड्स लखनऊ के अस्पताल में मरीजों की सेवा हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। “मिशन मेडिसिन” नामक इस कार्यक्रम के तहत, समिति के सदस्यों ने 2 कार्टन एलोपैथिक दवाएं अस्पताल को निःशुल्क उपलब्ध कराईं। 

इस सराहनीय पहल से अस्पताल के मरीजों को उपचार में मदद मिली। हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर ने समिति के इस प्रयास की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समिति को प्रशस्ति पत्र भेंट किया। 

कार्यक्रम में श्री हंस भक्ति धाम आश्रम, लखनऊ के सहयोग से इस सेवा कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। समिति के सदस्यों ने मानव सेवा को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। 
समिति के इस कार्य ने जरूरतमंद मरीजों की सहायता कर समाज में सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत किया है।

Leave a Comment