
गाज़ियाबाद, 24 अगस्त,(आनन्द धारा न्यूज़)। अवंतिका स्थित अर्वाचीन भारतीय पब्लिक स्कूल में रविवार को समाज सेवा और चिकित्सा सहयोग का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला। दर्शना देवी सेवा फाउंडेशन और वरदान मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल के संयुक्त प्रयास से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 250 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर का शुभारंभ पूर्व मेयर अशु वर्मा ने रिबन काटकर एवं स्व. दर्शना देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया।
इस अवसर पर कृष्णवीर सिंह सिरोही अध्यक्ष (वरदान सेवा संस्थान), प्रदीप चौधरी महानगर मीडिया प्रभारी, नंदग्राम मण्डल उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, बाल किशन गुप्ता राष्ट्रीय व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष, साहब सिंह सिरोही पूर्व पार्षद, राजकुमार राजू मंडल उपाध्यक्ष , प्रवीण जी सेवा भारती, लोकेश कौशिक विद्यालय प्रबंधक, मोहित चौधरी, निशांत चौधरी, शालिनी कौशिक प्रधानाचार्य, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता विमल कुमार शर्मा एवं समाजसेवा और शिक्षा जगत से जुड़े कई गणमान्य अतिथियों सहित प्रिंट मीडिया कर्मियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में उपलब्ध सुविधाएं – बाल रोग, स्त्री रोग, जनरल फिजिशियन, फिजियोथैरेपिस्ट , हड्डियों में कैल्शियम की जांच, शुगर, बी.पी. जैसी विभिन्न चिकित्सा सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस शिविर में डॉ.अभय कुमार, डॉ. सपना अग्रवाल, डॉ. रीती, नवीता, मेघा योगेश, अमित कुमार और सीमा सहित वरदान अस्पताल के अनुभवी चिकित्सक व स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं।

सफल आयोजन में सक्रिय सहयोग- शिविर को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधक लोकेश कौशिक, फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव कुमार धीर व कार्यकारिणी सदस्य संजीव धीर, बी के एस पाल, रामरतन सिंह, प्रदीप कुमार गर्ग, परख अग्रवाल, पुनीत, अग्रवाल, सुरेन्द्र कुमार, शिव कुमार धीर, मीडिया प्रभारी पवन कुमार शर्मा, महेंद्र कुमार, रुद्रांश, साक्षी धीर, प्रतीक्षा पांडे, साक्षी अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, शकुंतला गुप्ता, साईं विभूति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी टीम, साथ ही कई समाजसेवियों व स्वयंसेवकों का अहम योगदान रहा। मंच संचालन बी.के.एस.पाल ने किया।

स्थानीय नागरिकों ने की सराहना- इस स्वास्थ्य शिविर ने जरूरतमंद लोगों को न केवल स्वास्थ्य जांच का अवसर दिया बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी मजबूत किया। स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।