पी०सी० इंस्टीट्यूट में खेल-कूद प्रतियोगिता 2024 का सफल समापन, विजेताओं को किया सम्मानित

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। राजनगर स्थित पी०सी० इन्स्टीट्यूट के खेल परिसर में आज 16.अक्टूबर को दूसरे व अंतिम दिन वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया।
दूसरे दिन के खेल आयोजन में विभिन्न प्रतियोगितायें (पीक एण्ड रन, कंगारू रेस, वन लेग रेस, लेमन स्पून रेस, निडल एण्ड थ्रड रेस, म्यूजिकल चेयर आदि) आयोजित की गई है। आज अंतिम दिन की प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से बारहवी तक के विद्यार्थीयों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सब जूनियर, व सीनियर वर्ग में शक्ति हाऊस स्वर्ण पदक प्रेम हाऊस रजत पदक शान्ति हाऊस कॉस्य पद विजेता रहे।

समापन अवसर पर प्रबन्धक रविन्द्र कुमार एडवोकेट व प्रधानाचार्या श्रीमती रूचि शर्मा ने सभी हाऊस विजेताओं को सम्मानित किया। समापन के दौरान विद्यालय एच०एम०श्रीमती संध्या भारद्वाज भी उपस्थित रही तथा आयोजन को सफल बाने में सभी स्टाफगणों व शिक्षकगणों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment