गाजियाबाद। पाम कल्चरल ग्रुप, पाम रिसोर्ट, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 15 अगस्त को बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पाम रिसोर्ट के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम व गीतों पर प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन सोनिका श्रीवास्तव एवं प्रियल ने किया जबकी अश्वनी शर्मा संयोजक एवम प्रायोजक के रहे. राजमोहन गोयल, वेदप्रकाश, गौरव बिश्नोई, महेंद्र भाटिया, रश्मि भाटिया, मोनिका भाटिया, विकास गुप्ता, संजय तरिका, प्रीति त्यागी, नेहा मिश्रा, तुषार त्यागी आदि साहित अनेक निवासी उपस्थित रहे. पूर्व निर्धारित योजना के अंतरगत कार्यक्रम के दौरान पाम कल्चरल ग्रुप के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा भी की गई, पवन त्यागी जी पाम कल्चरल ग्रुप के नए अध्यक्ष घोषित हुए. संयोजक की भूमिका में रहे अश्विनी शर्मा ने कहा कि कार्यकारिणी के अन्य पदों के लिए विस्तार अध्यक्ष के निर्णय एवं सर्वसम्मति से किया जाएगा, प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस से पूर्व अगस्त माह में समिति का पुनर्गठन सर्वसम्मति से किया जाएगा, पाम कल्चरल ग्रुप पूरी तरह से हमारी पीढ़ी में सांस्कृतिक मूल्यों को विकसित करने और बनाए रखने के लिए समर्पित है और यह उस दिशा में काम करना जारी रखेगा और पाम रिज़ॉर्ट में पारिवारिक माहौल बनाए रखेगा। पवन त्यागी, वेदप्रकाश, महेंद्र भाटिया द्वारा सभी प्रतिभागियों को पदक देकर सम्मानित किया गया।