
गाज़ियाबाद,(आनन्द धारा न्यूज़)। पाम रिज़ॉर्ट, राजनगर एक्सटेंशन में 27 जुलाई रविवार को Palm Cultural Group (PCG) द्वारा आयोजित तृतीय हरियाली तीज महोत्सव 2025 का भव्य और सांस्कृतिक आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और उत्सवपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस रंगारंग आयोजन में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों एवं दर्शकों ने भाग लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में ज्वेलरी, परिधान, खानपान आदि के रंग-बिरंगे स्टॉल्स लगाए गए, जो महिलाओं और बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बने। महोत्सव में पूर्व महापौर श्रीमती आशा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में तथा पार्षद श्रीमती सुमनलता पाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और आयोजन की गरिमा को बढ़ाया।
इस आयोजन को सफल बनाने में Palm Cultural Group की टीम -अश्वनी शर्मा, रवि कुमार (उपाध्यक्ष), राहुल सिंह, रेखा कौशिक (उपाध्यक्ष) एवं संदीप शर्मा का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन की जिम्मेदारी प्रीति त्यागी एवं रेनू वर्मा ने प्रभावशाली ढंग से निभाई, जिससे संपूर्ण कार्यक्रम सुचारु रूप से संचालित हुआ।

कार्यक्रम के सह-प्रायोजक The Hair Perfect – London Luxury Salon एवं Grahpravesh रहे, जिनके सहयोग से आयोजन और भी भव्य बना। The Hair Perfect – London Luxury Salon ने महिलाओं की सुंदरता व आकर्षण को निखारने में भी विशेष भूमिका निभाई, जो कार्यक्रम के सौंदर्य पक्ष को नई ऊंचाई पर ले गया।
सभी विजेताओं को आयोजकों की ओर से विशेष हैम्पर भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे उनकी उपलब्धियां और भी यादगार बन गईं।
प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:
मिस तीज – वंदना शर्मा, प्रथम रनर-अप – किट्टो (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर) द्वितीय रनर-अप – प्रदन्या सर्वश्रेष्ठ परिधान – वंदना शर्मा,सर्वश्रेष्ठ नृत्य – स्वाति मिश्रा सर्वश्रेष्ठ रैम्प वॉक – ममता जैन सर्वश्रेष्ठ हेयर स्टाइल – पायल
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं PCG कार्यकारिणी की उपस्थिति में सभी विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया। पूर्व महापौर श्रीमती आशा शर्मा ने PCG के इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे “गाज़ियाबाद के सबसे भव्य एवं व्यवस्थित आयोजनों में से एक” बताया और समस्त आयोजक मंडल को अपनी शुभकामनाएं दीं। पार्षद श्रीमती सुमनलता पाल ने भी सभी विजेताओं को बधाई देते हुए Palm Cultural Group की इस सांस्कृतिक पहल की सराहना की।

Palm Cultural Group (PCG) का यह आयोजन न केवल महिलाओं को रचनात्मक मंच प्रदान करने में सफल रहा, बल्कि सामाजिक समरसता और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने की दिशा में भी एक प्रेरणादायी कदम साबित हुआ।