पंचम 9 दिवसीय कांवड़ यात्रा शिविर का आयोजन: अखंड भारत मिशन एवं गौ सेवा राष्ट्रीय रोटी बैंक ट्रस्ट का संयुक्त उपक्रम

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद,(आनन्द धारा न्यूज़)।श्रावण मास की पुण्यधारा में श्रद्धालु कांवड़ यात्रियों की सेवा हेतु रोटरी क्लब गाज़ियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट, अखंड भारत मिशन एवं गौ सेवा राष्ट्रीय रोटी बैंक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पंचम 9 दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया।
शिविर का उद्घाटन हवन-पूजन के माध्यम से किया गया, जिसमें रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अभिषेक जिंदल एवं रोटेरियन स्वाति जिंदल ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब गाज़ियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट की अध्यक्ष रोटेरियन अरुणा अग्रवाल, रोटेरियन प्रिया खंडेलवाल, पीडीजी अशोक अग्रवाल, रोटेरियन उषा गौर, रोटेरियन सुरेंद्र शर्मा, रोटेरियन एम.सी. गौर, रोटेरियन विजय वत्स, रोटेरियन कविता वत्स, रोटेरियन ममता गजवानी, रोटेरियन अश्वनी शर्मा (अखंड भारत मिशन के संस्थापक), पंकज शर्मा (गौ सेवा राष्ट्रीय रोटी बैंक ट्रस्ट), सीमा गोयल, शशि श्रीवास्तव, मृदुल महेश, शुभम गर्ग, गजेन्द्र शर्मा, बृजमोहन शर्मा एवं विशाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

शिविर में कांवड़ यात्रियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, विश्राम स्थल एवं तीनों समय के उत्तम गुणवत्ता वाले भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सेवा हेतु समर्पित यह शिविर आगामी 9 दिनों तक सतत रूप से संचालित रहेगा।

इस अवसर पर रोटरी क्लब गाज़ियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट की अध्यक्ष रोटेरियन अरुणा अग्रवाल ने कहा- “कांवड़ यात्रा हमारी आस्था का प्रतीक है और कांवड़ यात्रियों की सेवा करना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।”
कार्यक्रम के दौरान सभी गणमान्य अतिथियों को पटका पहनाकर ससम्मान सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी गणमान्य अतिथियों को पटका पहनाकर ससम्मान सम्मानित किया गया।

Leave a Comment