पटना:गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा, शूटर गिरफ्तार, चार संदिग्ध हिरासत में

Photo of author

By Pawan Sharma

पटना। बिहार की राजधानी पटना में चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। विशेष जांच टीम (SIT) ने इस मामले में मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही हाजीपुर चौक और मालसलामी थाना क्षेत्र से चार अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसआईटी की टीम लगातार सीसीटीवी फुटेज, संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच और गोपाल खेमका से जुड़े जमीन विवाद जैसे अहम पहलुओं पर काम कर रही थी। इन्हीं प्रयासों के तहत हत्या में शामिल शूटर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

हत्याकांड की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं, जो इस सनसनीखेज मामले के पीछे की साजिश को उजागर करेंगे।

बता दें कि गोपाल खेमका की हत्या ने राजधानी में सनसनी फैला दी थी और व्यापारिक जगत में भय का माहौल बना दिया था। पुलिस अब इस केस को जल्द से जल्द सुलझाने के प्रयास में जुटी है।

Leave a Comment