पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय और प्रेरणा सेवा संस्थान के छात्रों के मध्य संपन्न हुआ सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर गाजियाबाद में सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रेरणा सेवा संस्थान गाजियाबाद के 32 छात्रों के साथ विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर सामाजिक सामंजस्य में कदम से कदम मिलाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य अरुण शर्मा के कर कमलों से दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया।

विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया , उसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभागिता ग्रहण कर आनंद की अनुभूति की। विभिन्न खेलों में छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। आगत छात्रों के भोजन एवं उपहार प्रदान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। विद्यालय के प्राचार्य अरुण शर्मा ने समाज के विकास हेतु अपने महानीय विचार प्रस्तुत किए।उपप्राचार्य श्री नरेश कुमार, मुख्य अध्यापिका श्रीमती लीना तथा सभी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Leave a Comment