मुरादनगर (मनीष गोयल)। राधेश्याम विहार फेस टू कॉलोनी में सडके टूटी व गंदगी व्याप्त रहने के कारण लोगों का जन जीवन मुश्किल हो गया है।
कॉलोनी निवासियो का कहना है कि पिछले काफी समय से कॉलोनी की सड़क टूटी पड़ी है, जिसके कारण भारी गंदगी व्याप्त है। जगह जगह गडडे बन जाने के कारण लोगों का आना जाना मुश्किल है। बरसात के इस मौसम में गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे मच्छर हो गए है। संक्रामक बीमारियों का खतरा बन गया है। दोपहिया वाहन रास्तों पर रोज दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। कई बार नगर पालिका से मांग करने के बाद भी सड़कों की न तो मरम्मत कराई गई है न हीं सड़क का निर्माण कराया गया है।
यह क्षेत्र काफी समय पूर्व नगर पालिका परिषद सीमा में आ गया है, लेकिन पालिका द्वारा इस कॉलोनी के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण यहां के लोग अत्यंत परेशान है। कॉलोनी वासियों ने सड़क का निर्माण कराये जाने एवं दूषित जल निकासी की व्यवस्था कराया जाने की मांग की है।