गाजियाबाद(सुशील कुमार शर्मा)। शनिवार 30 नवम्बर प्रातः 10-30 बजे एक बार फिर से सूर्य देवता का आवाहन के साथ सिटी फॉरेस्ट पार्क राज नगर एक्सटेंशन में के डब्लू सृष्टि से गई 16 योग साधिकाओं ने योगाचार्य रेनू तेवतिया और अर्चना शर्मा के नेतृत्व में 45 मिनिट में सूर्य नमस्कार के 61 चक्र किये।उल्लेखनीय है सूर्य नमस्कार के एक चक्र में 12 आसान होते हैं। गत 29 सितम्बर को राजधानी के राजपथ स्थित ऐतिहासिक इंडिया गेट पर इन योग साधिकाओं ने 51 मिनिट में सूर्य नमस्कार के 51 चक्र किये थे।
योगाचार्य अर्चना शर्मा ने बताया कि हम सभी सिटी फॉरेस्ट पार्क में एक पॉजिटिव धारणा के साथ पहुंचे थे। सभी के मन में इस पार्क की एक बहुत ही सुंदर और साफ-सुथरी इमेज बन चुकी थी। परंतु जब हम वहां पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर दुःख हुआ। अब वहां बहुत खराब स्थिति थी, सारे पेड़- पौधे सूखे हुए थे। सब जगह पत्ते बिखरे हुए थे। वोटिंग एरिया में सारी वोट टूटी पड़ी थी। कोई वोटिंग कराने वाला नहीं था। बच्चों के झूले टूटे हुए थे। इस जगह की यह दुर्दशा देखकर सभी का मन बहुत द्रवित हुआ। इस पार्क का जो एरिया प्राइवेट सेक्टर को दिया गया है जिसे अब बच्चों के लिए एडवेंचर जोन बना दिया गया है। बस उस एरिये में सारी सुविधाएं थी। वहीं पर एक रेस्टोरेंट था और वह साफ- सुथरी जगह भी थी। पार्क के सभी स्थानों के चारों तरफ गंदगी ही गंदगी थी। वहां पूछने में पता चला कि बारिश के दिनों में इस पार्क में बाढ़ के कारण इसकी स्थिति खराब हो गई थी। लेकिन उसे ठीक करने के लिए प्रशासन ने कोई जिम्मेदारी नहीं उठाई। इन साधिकाओं ने कई वर्ष पूर्व जब यह पार्क देखा था तो इसकी स्थिति बहुत अच्छी थी।
उसे देखकर इन्हें लगता था कि अब तक वहां पर बहुत ज्यादा प्रगति हो चुकी होगी।लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ था।अब तो सिर्फ एक ही उम्मीद है कि जो एरिया प्राइवेट सेक्टर के पास चला जाएगा वहां पर कोई सुधार हो सकेगा। उन्होने बताया कि वहां सूर्य नमस्कार करने के लिए कोई साफ स्थान ढूंढने में हमें काफी समय लगा। लगभग एक डेढ़ घंटे के बाद सभी को एक जगह नजर आई जहां बहुत सारी सीढ़ियां बनी हुई थी और उसी के पास एक छोटा सा स्थान थोड़ा साफ-सुथरा था। जहां पर कुछ घास भी थी। वहीं पर सबने अपने आसन बिछाए और सूर्य नमस्कार आरंभ किया।
इस अवसर पर योगगुरु रेनू तेवतिया व अर्चना शर्मा तथा योग साधिकायें आरती सिंन्हा, संयोगिता त्यागी, मीनाक्षी त्यागी, उपासना त्यागी, शिवा मिश्रा, अमित मिश्रा, रीना गुप्ता, अपर्णा, श्वेता, सरोज, रेनू गर्ग, रेखा , रिद्धि गुप्ता व कमलेश चौधरी मौजूद रही।