गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित वी वी आई पी सोसायटी के श्री शिव भक्ति मंदिर में आयोजित भगवान श्री कृष्ण की छठी का पर्व धूम-धाम से मनाया। तथा इस शुभ अवसर पर मंदिर में सभी स्थानीय वासियों ने मिलकर मंगल गीत , भजन कीर्तन, प्रसाद के रूप में कढ़ी चावल का वितरण किया। साथ ही सोसायटी के लोगो ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद छठी के उत्सव को पूरे उत्साह से नृत्य गायन,भजन आदि करके प्रसन्नता पूर्वक मनाया, इसी कड़ी में महिला मंडली ने भी छठी के उत्सव में गीत गायन करके उल्लासपूर्वक भजन कीर्तन किए।
कार्यक्रम में AOA मेंबर योगेश त्यागी, यगदत्त त्यागी, राजीव शर्मा, संदीप कुमार मंदिर समिति के सदस्य सतीश जैन, श्रीकांत त्यागी, गौरव गर्ग, मोहित जिंदाल, सौरभ शर्मा, विभोर मित्तल, सौरभ अग्रवाल, कमल गोयल, दीपा त्यागी, प्रीति त्यागी, कुसुम सिद्धू, विना शर्मा, मंजू त्यागी तथा सोसाइटी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।