राज्यसभा सांसद ने फीता काट कर किया रामलीला मंचन का शुभारंभ

Photo of author

By Pawan Sharma

मुरादनगर (मनीष गोयल)। श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में टंकी रोड पर रामलीला मंचन का शुभारंभ हवन एवं मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, सिल्वर स्पून होटल के नीटू भाई तथा भाजपा महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा की रामचरितमानस एक मर्यादा का ग्रंथ है। भगवान श्री राम ने हर क्षेत्र में आदर्श प्रस्तुत किया। समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर उन्होंने आसुरी शक्तियों के विरुद्ध संघर्ष किया। हमें भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। पंडित चंद्रशेखर शास्त्री ने यज्ञ संपन्न कराया। कमेटी के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पटका पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

रामलीला के मंच पर गणपति वंदना के साथ मंचन प्रारंभ हुआ और नारद संवाद की लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया। इस अवसर पर कमेटी के संचालक बुधप्रकाश गोयल, अरविंद भारतीय, सुशील गोयल, अध्यक्ष विनोद धनगर, महामंत्री महेश गोयल, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद गर्ग, अशोक गुप्ता, मंच संचालक हर्षित गोयल, रघुनंदन रस्तोगी, वरिष्ठ पत्रकार राकेश मोहन गोयल, रामकिशन बंधु, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष अमरीश गोयल, राजीव गर्ग, संजीव त्यागी, अनिल गोयल, उद्योग व्यापार प्रतिनिधी मंडल अध्यक्ष राजकुमार गोयल, कपिल वत्स, संजय गोयल, सतीश गर्ग, राजू तोमर, सभासद नितिन कुमार, भूपेंद्र पाल, अनिल शर्मा, सुदर्शन प्रसाद, रीता प्रसाद, राजकुमार गौतम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment