रामलीला कमेटी द्वारा पत्रकारों सहित कैबिनेट मंत्री को पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

Photo of author

By Pawan Sharma

मुरादनगर। आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित रामलीला महोत्सव में कलाकारों द्वारा मेघनाद वध व सती सुलोचना की लीला का मंचन किया गया। सुलोचना के विलाप से दर्शक भावुक हो गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि पिछले काफी समय से आसुरी प्रवृत्ति चली आ रही है। विजयदशमी पर्व आसुरी शक्तियों पर विजय का प्रतीक है। कुछ लोग कहते हैं की सभी का खून एक जैसा है, लेकिन ऐसा नहीं है जो आसुरी प्रवृत्ति है वह केवल विध्वंस का काम करती है। देश में लगभग 3000 मंदिरों को तोड़ा गया यदि मस्जिद ही बनानी थी तो मंदिरों को तोड़ने की क्या आवश्यकता थी। इन राक्षसी प्रवृत्ति वालों का नियम है कि ये कभी सीता का हरण करते हैं तो कभी मंदिरों का विध्वंस करते हैं। हमें अपने आने वाली पीढ़ी को सनातन संस्कृति के बारे में बताना होगा। रामलीला का आयोजन इसलिए किया जाता है कि हम अपनी संस्कृति के बारे में आने वाली पीढ़ी को ज्ञान दे सकें। कमेटी के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री को पटका पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

पत्रकार बंधु ब्रह्मपाल सिंह, हरभजन सिंह, रजनीश शर्मा, जितेंद्र कुंडू, संजय त्यागी, विमल कुमार, नासिर मंसूरी, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के महामंत्री शिवमोहन भारद्वाज, तरुण भारद्वाज, विनोद जिंदल, शेखर साहू, रमाशंकर उपाध्याय, भाजपा नेता संजीव त्यागी, श्रीपाल चौधरी, प्रदीप गोयल, व्यापार मंडल के जिला मंत्री पंकज गर्ग, विजय गौड़, राकेश रामा, दमयंती सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता डेरी वाले, संजय सिंघल, मोहित गर्ग, अरविंद गर्ग, कथा व्यास अरविंद ओझा, दिनेश शर्मा, मुकेश शास्त्री, गोपाल शर्मा, संदीप शर्मा का कमेटी ने पटका पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।

इस अवसर पर संचालक बुधप्रकाश गोयल, अरविंद भारतीय, सुशील गोयल, अध्यक्ष विनोद धनगर, महामंत्री महेश चंद गोयल, कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र गर्ग, मंच संचालक हर्षित गोयल, रघुनंदन रस्तोगी, अशोक कुमार गुप्ता, राकेश मोहन गोयल, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष अमरीश गोयल, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष राजकुमार गोयल, महेशचंद सिंघल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment