मुरादनगर। श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामलीला के मंच पर नवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य माँ भगवती चौकी का आयोजन किया गया।
जागरण मण्डल के महंत मनोज शर्मा ने माता की पावन ज्योति प्रज्वलित कर श्री गणेश वंदना के साथ चौकी कीर्तन का शुभारम्भ किया। भजन गायक आशीष शर्मा, सुषमा ठाकुर, अमित नामदेव, श्रवण मस्ताना ने माता की महिमा का गुणगान किया। माता की चौकी में अ.भ.वैश्य स्वाभिमान महासंघ के अध्यक्ष हेमंत सिंघल, भाजपा नेता केडी त्यागी, योगेंद्र गुप्ता लिली को रामलीला कमेटी ने पटका पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कमेटी के संचालक बुद्धप्रकाश गोयल, अरविंद भारतीय, सुशील गोयल, अध्यक्ष विनोद धनगर, महामंत्री महेश गोयल, कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द ग्राम, अशोक गुप्ता, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष अमरीश गोयल, बुधगोपाल गोयल, महेश चंद सिंघल, सुरेश चंद, अशोक कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गोयल, गिरीश गोयल, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष राजकुमार गोयल, प्रदीप गोयल, सभासद भूपेंद्र पाल, सतीश गर्ग, नरेश गुप्ता गुड़ वाले, दीपक गोयल, सचिन अग्रवाल, सुदर्शन प्रसाद, राजू तोमर, नितिन गोयल पंचवटी, संजय गोयल, सचित गोयल, वसु गुप्ता, राघव गोयल, वंश गुप्ता, प्रमोद गोयल, महेश चंद गोयल, वी के गोयल, शिवकुमार गोयल, दीपक सिंघल, प्रवीण सिंघल, पंकज गर्ग, संजय सिंघल, सुनील सिंघल पूरणमल जिंदल, राकेश गर्ग, अक्षय सिंघल, लवली गोयल, विपिन गर्ग, पवन गर्ग, उज्जवल, सार्थक, उपेंद्र यादव, रीटा प्रसाद, मंजू रानी, अलका गोयल, रानी गोयल, डा बबिता गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे।