गाज़ियाबाद। वैष्णवी शर्मा स्थानीय गाजियाबाद ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता CISCE 2024 में स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ अपने जिले बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। वैष्णवी की इस उपलब्धि ने उन्हें SGFI (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) में भी चयनित कर दिया है।
प्रभारी खेल अधिकारी कुमारी पूनम विश्नोई ने वैष्णवी को रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद दिया। पूनम विश्नोई ने बेटियों के लिए शस्त्र और शास्त्रों का प्रशिक्षण अनिवार्य बताते हुए सभी से इस दिशा में प्रयास करने का आह्वान किया।
इस मौके पर वैष्णवी के पिता श्री अम्बुज शर्मा को बेटी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके यशस्वी प्रयासों की सराहना की गई। वैष्णवी की इस शानदार उपलब्धि पर गाजियाबाद के समाजसेवी रंजीत यादव ने खुशी जताते हुए इसे पूरे गाजियाबाद की जीत करार दिया। वैष्णवी की इस सफलता से जिले में हर्ष का माहौल है और उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए पूरे जिले की ओर से बधाईयों का तांता लगा हुआ है।