गाजियाबाद। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर गाजियाबाद में किया गया। यह कार्यक्रम माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार दशम, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें श्री प्रमेंद्र कुमार शर्मा (नोडल अधिकारी / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश), श्री कुमार मिताक्षर (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण), और अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारियों ने भी भाग लिया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न सुलह योग्य/शमनीय मामलों का निस्तारण किया गया। कुल 29,449 वादों का निपटारा हुआ, जिसमें अर्थदंड से दंडनीय मामलों में कुल 22,683,493/- रुपए वसूल किए गए। वैवाहिक एवं भरण-पोषण संबंधी 197 मामलों का निस्तारण परिवार न्यायालय द्वारा सुलह-समझौते के आधार पर किया गया।
इसके अतिरिक्त, लघु प्रकृति के मामलों, जैसे लेबर एक्ट, वाणिज्य अधिनियम, यूपी पुलिस अधिनियम, बाट माप अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम, आबकारी अधिनियम, जिला परिषद अधिनियम आदि से संबंधित वादों का भी निपटारा किया गया। राजस्व न्यायालयों से प्राप्त सूचना के अनुसार, 1,95,875 राजस्व संबंधी मामलों का भी निस्तारण हुआ।