
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति वार्ता की कोशिशें जारी हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट नजर आ रही है। दोनों देशों के बीच तनाव और हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के 40 सैन्य एयरक्राफ्ट को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है।
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, यूक्रेन की डोमेस्टिक सिक्योरिटी एजेंसी एसबीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन ने कई ड्रोन हमले किए, जिनमें रूस के करीब 40 मिलिट्री एयरक्राफ्ट नष्ट कर दिए गए। इन हमलों में रूस के टीयू-95 और टीयू-22 बॉम्बर शामिल थे, जिन्हें लंबी दूरी की मिसाइलों के प्रक्षेपण के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
रूस ने भी किया पलटवार, 12 यूक्रेनी सैनिकों की मौत
रूस ने भी यूक्रेन पर जवाबी हमला किया है। रूस के मुरमंस्क क्षेत्र के गवर्नर ने पुष्टि की है कि यूक्रेन के ड्रोन ने उनके इलाके को निशाना बनाया। इसके जवाब में रूस ने रविवार को यूक्रेन की एक मिलिट्री ट्रेनिंग यूनिट पर मिसाइल स्ट्राइक की। इस हमले में 12 यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो गई।
शांति वार्ता पर सवाल: इन लगातार हो रहे हमलों के बीच यह सवाल उठने लगे हैं कि शांति वार्ताओं का कोई असर हो भी रहा है या नहीं। जहां एक तरफ वैश्विक मंचों पर दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ युद्धक्षेत्र में हालात और गंभीर होते जा रहे हैं।
स्थिति पर नजर बनाए हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यह घटनाक्रम चिंता का विषय बनता जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शांति की दिशा में कोई ठोस पहल होती है या फिर जंग का दायरा और व्यापक होता है।