रोटरी क्लब ऑफ चिरंजीव विहार द्वारा शिक्षिकायें सम्मानित

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद (सुशील कुमार शर्मा)। 08-सितंबर-रविवार को मेडेन्स होटल मे रोटरी क्लब ऑफ चिरंजीव विहार द्वारा शिक्षकों का सम्मान बहुत उत्साह से किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अर्चना पांडे ,जो  संगीत की अध्यापिका है और साथ-साथ मंथन, बोध, अंतरकरांति जैसी अनेक संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं, श्रीमती शेफाली गुप्ता जी दिव्यांग बच्चों को ट्रेनिंग देती हैं, और स्पर्श स्पेशल स्कूल चलाती हैं, श्रीमती नेहा गोयल जो महर्षि दयानंद पाठशाला में बच्चों को निशुल्क शिक्षा देती हैं। और मीता खन्ना जो निशुल्क योगा सिखाती है। उनके इस योगदान पर उन्हे शॉल पहना कर सम्मान पत्र दिया गया। महर्षि दयानंद प्राथमिक पाठशाला के बच्चों के लिए 20 स्कूल बैग तथा लंच बॉक्स भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, सेक्रेटरी मोनिका कौशल के साथ सुरिंदर मोहन कौशल, मनोज अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, संजय गुप्ता, पूनम गुप्ता, संजय सिरोही, सारिका सिरोही, गौरव गुप्ता, श्वेता गुप्ता, अतुल खुराना व स्मृति खुराना उपस्थित रहे।

Leave a Comment