गाजियाबाद। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, परिवहन अनुभाग-3 के निर्देश अनुसार दिनांक 02.10.2024 से 16.10. 2024 तक “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त के कम में आज दिनांक 03.10.2024 को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत परिवहन विभाग गाजियाबाद के समस्त प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा व्यवसायिक वाहनों में रिफ्लेक्टर ने लगे होने के संबंध में अभियान चलाया गया। इसके दृष्टिगत 62 वाहनों में रिफ्लेक्टर लगवाया गया, साथ ही वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप न लगे होने पर 15 वाहनों का चालान भी किया गया।
इस दौरान सभी वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।