मरियम हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरण कर मनाई गई माता श्री राजेश्वरी देवी की जयंती

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद, 6 अप्रैल,(पवन शर्मा)। पटेल नगर स्थित माता राजेश्वरी आश्रम में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में आध्यात्मिक गुरु एवं सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल जी महाराज की पूज्य माता आध्यात्मिक विभूति माता राज राजेश्वरी देवी की जयंती बड़े श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मरियम नगर स्थित सेंट जोसफ हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर उनकी कुशलता की कामना की गई।
जयंती के उपलक्ष्य में आश्रम परिसर में एक भव्य सत्संग समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया। सत्संग के बाद सभी उपस्थितजनों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

सत्संग सभा को संबोधित करते हुए आश्रम प्रभारी महात्मा सुनिधि बाई जी ने कहा, “पूज्य माता जी ने लाखों लोगों को अध्यात्म का मार्ग दिखाया और भक्ति, सेवा व ध्यान की प्रेरणा दी। उनका जीवन स्वयं एक प्रेरणास्त्रोत है, जो हमें निरंतर प्रेम, करुणा और सेवा के मार्ग पर चलने की सीख देता है।”
बाई जी ने यह भी बताया कि माता जी ने न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी अध्यात्म ज्ञान का प्रचार-प्रसार किया और जन-जन को आत्मिक शांति की ओर अग्रसर किया। उनके भजन, ध्यान और सेवा के संदेश आज भी लाखों लोगों को जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के माध्यम से माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर साध्वी सीमा जी सहित के.पी.सिंह, हॉस्पिटल के ऑपरेशन व क्वालिटी मैनेजर ललित गोयल, कल्याण सिंह, रामदास, जगदीश, शिवेश, अंकित, संगीता पाल, डॉ.सविता आदि थे।

Leave a Comment