शांतिपूर्ण कावड़ मेले के आयोजन हेतु कल्कि महासंघ की SDM अजीत कुमार सिंह से हुई शिष्टाचार भेंट

Photo of author

By Pawan Sharma

मोदीनगर, (आनन्द धारा न्यूज़)। कल्कि महासंघ के प्रमुख नरेन्द्र राणा ने अपने पदाधिकारियों कृष्णपाल त्यागी, राकेश गुप्ता, विनोद गौड़ एवं अन्य सदस्यों के साथ उप जिलाधिकारी (एस.डी.एम) श्री अजीत कुमार सिंह से शिष्टाचार भेंट की। यह बैठक आगामी कावड़ मेले की शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित आयोजन के विषय में हुई।

एस.डी.एम अजीत कुमार सिंह ने समाजसेवकों से कावड़ मेले के संचालन में आने वाली चुनौतियों और संभावित समाधान पर सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने कल्कि महासंघ की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि “जिस समर्पण से आप कावड़ मेले में सहयोग कर रहे हैं, वही सेवा भाव आगे भी समाज में जारी रहना चाहिए।”

इस अवसर पर कल्कि महासंघ के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे मेला आयोजन को सफल व शांतिपूर्ण बनाने में पूर्ण सहयोग देंगे। नरेन्द्र राणा ने कहा कि महासंघ की पूरी टीम सेवा, समर्पण और अनुशासन के साथ कार्य करेगी।
कल्कि महासंघ की इस पहल को स्थानीय प्रशासन और जनमानस ने सराहा है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि इस वर्ष कावड़ मेला सुरक्षित और भव्य रूप में सम्पन्न होगा।

Leave a Comment