शिक्षक दिवस पर गुरु के प्रति आभार व्यक्त करने का सुनहरा अवसर होता है- स्कूल प्रबंधक जे•पी•त्यागी

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। दिनांक 5 सितंबर दिन गुरुवार को सैक्टर 23, संजय नगर स्थित प्रोग्रेसिव हायर सेकेण्डरी स्कूल में ‘शिक्षक दिवस समारोह’ का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल प्रबंधक श्री.जे.पी. त्यागी, प्रधानाचार्या श्रीमती शशि त्यागी, उप प्रबंधक श्री एकान्त भारद्वाज, उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा त्यागी जी ने समाज निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए निष्ठा पूर्वक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
साथ ही जे.पी.त्यागी जी ने सबको ‘शिक्षक दिवस’ की महत्पूर्ण जानकारी देते हुऐ अवगत कराया कि हमारे देश में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। तथा शिक्षक दिवस पर गुरु के प्रति आभार व्यक्त करने का सुनहरा अवसर होता है। और इस दिन को भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मना कर उन्हें याद किया जाता है। तथा इस दिन सभी शिक्षकों कों सम्मान देने के लिये विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है।
इसी के साथ उप प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन गुप्ता, समन्वयक श्रीमती असना मुमताज़, मीनू चौहान, पल्लवी शर्मा आदि ने डा०सर्वपल्ली राधाकृष्णन की शिक्षाओं पर प्रकाश डालाते हुऐ कहा….

‘गुरु बिन होत ना ज्ञान, गुरु बिना दिशा अजान’ गुरु बिन इन्द्रिय न सधे, गुरु बिन बढ़े न शान’

आज हम सभी ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर एकत्रित हुए हैं, हम हर उन शिक्षकों को धन्यवाद देना चाहते हैं , जो हमेशा हमारा मार्गदर्शक करते रहे हैं। जिन्होंने हमें ना केवल सीखने का नया तरीका सिखाया है बल्कि कोरोना जैसे लॉकडाउन के दौरान भी पढ़ते रहने और सीखते रहने के लिए प्रेरित भी किया।
कार्यक्रम के अन्त में स्कूल द्वारा सभी शिक्षिकाओं को सम्मान पूर्वक पुरस्कृत किया गया।

Leave a Comment