गाजियाबाद। आज दिनांक 10 अक्टूबर को ‘श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल, गाजियाबाद-1’ दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ईश्वर को याद करते हुए प्रार्थना गीत का गान किया गया। तत्पश्चात छात्रों द्वारा संपूर्ण रामायण का रंगारंग मंचन मंच पर प्रदर्शित किया गया। जिसमें जिसमें श्रीराम के जीवन की शिक्षा-दीक्षा, स्वयंवर, दो वचन, सीता-हरण, शबरी- प्रसंग, अशोक वाटिका एवं रावण वध आदि कार्यक्रम रहे। छात्रों की मनोरम प्रस्तुतियों को देखकर हमारी प्रधानाचार्या डॉ उदया जी ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए बच्चों को श्री राम के पद-चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रांगण में सभी छात्रों का सामूहिक डांडिया नृत्य कराया गया जिसमें सभी छात्र अत्यधिक उत्साहित एवं प्रसन्नचित्त दिखाई दिए।
–संध्या सिरोही की लेखनी से