गाजियाबाद। दिनांक 28 अक्टूबर को ‘श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल, गाजियाबाद-1’ पुरस्कार वितरण* का आयोजन किया गया। संस्था की ओर से कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों की अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए इंफिनिटी मैटा नामक एप चलाया गया है। जिसमें छात्र अपने विषय से संबंधित शीर्षकों को वीडियो, वर्कशीट, पी.पी.टी. आदि के माध्यम से समझ सकते हैं। इस ऐप का पूर्णतः लाभ जिन छात्रों ने उठाया, उन्हें विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या *डॉ उदया श्री* जी एवं विद्यालय के डीन *श्रीमान पी. शिवा* जी ने *अर्नव पवार को प्रशस्ति पत्र एवं स्वर्ण पदक, अक्षत मित्तल को प्रशस्ति पत्र एवं रजत पदक, शुभांकित वाजपेयी को प्रशस्ति पत्र* देकर पुरस्कृत किया। और अंत में अन्य छात्रों को भी इस ऐप का संपूर्ण रूप से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
-संध्या सिरोही की लेखनी से