मुरादनगर। आज 03.अक्टूबर को श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में महिला कल्याण विभाग (गाजियाबाद) उत्तर प्रदेश द्वारा महिला शशक्तिकरण विषय पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कराई गई । जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने अपने मन की भावना व कल्पनाओं से सुंदर-सुंदर रंगोली का निर्माण किया। रंगोली विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार के नेतृत्व व कला अध्यापक डॉक्टर अमित कुमार के निर्देशन में संपन्न कराई गई।वन स्टाप केंद्र प्रभारी मोदीनगर कुमारी दीपांली ने विद्यालय की सभी छात्राओं को महिला सशक्तिकरण विषय पर सभी को संबोधित किया व बताया वन स्टाप सेंटर में एक छत के नीचे महिलाओं पर हो रहे अत्याचार ,मेडिकल जांच, काउंसलिंग पुलिस सहायता आदि सभी सुविधाएं प्रदान की जाती है। अगर किसी महिला या छात्रा को कोई भी परेशानी होती है तो आप वन स्टाप सेंटर पर जाकर मदद ले सकती हैं। तथा आपकी समस्या का तुरंत समाधान होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने वन स्टाप केंद्र की पूरी टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ,एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार , वन स्टाप केंद्र प्रभारी दीपांली, चौकी इंचार्ज , सब इंस्पेक्टर शशिबाला ,कांस्टेबल मीनू एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक गण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।