श्री हंस इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट की भर्ती सम्पन्न, 92 छात्रों ने लिया भाग

Photo of author

By Pawan Sharma

मुरादनगर,(आनन्द धारा न्यूज़)। गंग नहर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज में 35 यूपी बटालियन एनसीसी मोदीनगर के तत्वावधान में जूनियर डिवीजन के लिए एनसीसी कैडेट की भर्ती प्रक्रिया संपन्न हुई। यह भर्ती कार्यक्रम बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पी. के. सिंह एवं एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल आर. पी. दहिया के आदेशानुसार आयोजित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर भर्ती प्रक्रिया का शुभारंभ किया। भर्ती में कुल 92 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें शारीरिक परीक्षण, लंबाई, वजन एवं लिखित परीक्षा की प्रक्रिया पूरी की गई। इन सभी परीक्षणों के उपरांत 17 योग्य छात्रों का चयन किया जाएगा।
इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर डॉ. अमित कुमार ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए एनसीसी के उद्देश्यों, अनुशासन, सामाजिक योगदान और राष्ट्रनिर्माण में इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि एनसीसी न केवल व्यक्तित्व विकास का माध्यम है, बल्कि यह देश सेवा की भावना को भी सुदृढ़ करता है।

कार्यक्रम में एनसीसी ऑफिसर डॉ. अमित कुमार, प्रधानाचार्य विनोद कुमार के साथ हवलदार देवेंद्र सिंह और हवलदार संतोष कुमार यादव भी उपस्थित रहे।
यह भर्ती कार्यक्रम छात्रों में देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Comment