श्री हंस इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव भव्यता के साथ संपन्न

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियनाद/मुरादनगर। 07 सितंबर को श्री हंस इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। 

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने बढ़ाई शोभा: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीचंद शर्मा, विधायक (शिक्षक सीट, मेरठ-सहारनपुर मंडल) और विशिष्ट अतिथि डॉ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा (जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजियाबाद) रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। विद्यालय के प्रबंधक टी.डी. शर्मा, सह प्रबंधक आनंदी प्रसाद बाबूजी, अध्यक्ष अशोक कुमार टीटोरिया और प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

विद्यार्थियों का सम्मान: मुख्य अतिथि श्रीचंद शर्मा ने कक्षा 10 और 12 के शीर्ष तीन विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही, जिले की टॉप 10 सूची में स्थान पाने वाले तीन विद्यार्थियों को सह प्रबंधक आनंदी प्रसाद बाबूजी ने ₹5100 की सम्मान राशि भेंट की।

स्काउट और एनसीसी ने किया शानदार स्वागत: मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत एनसीसी पायलट और स्काउट बैंड द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी ऑफिसर डॉ. अमित कुमार ने बेहतरीन तरीके से किया। 

वार्षिक रिपोर्ट और अतिथियों की सराहना: विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, एनसीसी, स्काउट और सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रशंसा की। 

शिक्षकों और क्षेत्रीय सम्मानित व्यक्तियों का हुआ सम्मान: विद्यालय प्रबंधन द्वारा श्री हंस इंटर कॉलेज, माता  राजेश्वरी पब्लिक स्कूल और श्री हंस प्राथमिक पाठशाला के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही, क्षेत्र के शिक्षाविदों और प्रधानाचार्यों को मंच पर सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम में आश्रम प्रभारी महात्मा श्री ज्ञानशब्दानंद

माता राजेश्वरी पब्लिक स्कूल की हेड मैडम मंजूषा सोहर, अमरीश शर्मा, सुनील कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाई शोभा: विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि विद्यालय की विविध प्रतिभाओं का भी परिचय दिया। 

Leave a Comment