मुरादनगर। 07 अक्टूबर को श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर के एनसीसी कैडेट ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया। रैली 35 बटालियन मोदीनगर के कमान अधिकारी कर्नल पी के सिंह व एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल आर पी दहिया, सूबेदार मेजर परमानंद के आदेश अनुसार निकाली गई। रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर से चलकर रावड़ी रोड मैन बाजार ,जीतपुर ,मलिक नगर, जीटी रोड होते हुए गंग नहर पर समाप्त हुई।एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि रैली के दौरान स्थान स्थान पर नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर एनसीसी ऑफिस डॉक्टर अमित कुमार व प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने समाज के लोगों को संबोधित किया। तथा सड़क के नियमों को पालन करने की अपील की व बताया कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाने , रांग साइड न चलने, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने,ज़ेबरा क्रॉसिंग पर सड़क पार करने आदि सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया । एनसीसी कैडेट ने बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को फूल देकर समझाया कि वाहन चलाते समय हेलमेट हमारे लिए क्यों आवश्यक है। तथा उनसे हेलमेट लगाने की अपील की इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार एनसीसी ऑफिसर डॉ अमित कुमार, हवलदार अमरजीत सिंह व विद्यालय के समस्त अध्यापक गण व कर्मचारी गण उपस्थित थे।