श्याम सेवा परिवार ट्रस्ट का भव्य वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन में स्थित श्याम सेवा परिवार ट्रस्ट द्वारा तीसरे वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और भक्तों के साथ मिलकर भजन संध्या का आनंद लिया।

समारोह का शुभारंभ मंगल आरती और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हुआ। इसके बाद, ट्रस्ट के अध्यक्ष राहुल गर्ग, उपाध्यक्ष मनोज सिसोदिया, कोषाध्यक्ष मनीष गर्ग, महासचिव प्रवीन शर्मा सहित अन्य गणमान्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

इस भव्य आयोजन में भजन संध्या का विशेष कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक भजन सम्राट सुनील कौशिक, शिवम पारस एवं भजन गायिका श्रीमती सोनिया शर्मा ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जैसे ही “अब ना है वक्त प्यारे आराम का” और “मेरा खो गयो बाजूबंद रसिया होली में” जैसे भजन गूंजे, पूरा पंडाल भक्तिरस से सराबोर हो गया। श्रद्धालु अपने स्थान पर खड़े होकर झूम उठे और श्याम बाबा की भक्ति में लीन हो गए। इस पावन अवसर पर श्याम बाबा की दिव्य छवि का विशेष श्रृंगार पुनीत द्वारा किया गया। भव्य और मनमोहक श्रृंगार को देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए और बाबा की अद्भुत छवि को अपलक निहारते रहे।

वार्षिकोत्सव के साथ-साथ होली मिलन समारोह भी अत्यंत हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और भजन संध्या में मग्न होकर रंगों के इस पावन उत्सव का आनंद लिया। पूरा वातावरण भक्तिमय उल्लास से गूंज उठा।

इस फाल्गुन महोत्सव में 1000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया और श्याम बाबा की भक्ति में लीन होकर भजन-कीर्तन का आनंद लिया। श्रद्धालुओं ने एक सुर में बाबा के भजनों की धुन पर नृत्य किया और पूरा पंडाल आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया और श्याम बाबा के जयकारों के साथ यह दिव्य आयोजन संपन्न हुआ।

Leave a Comment