श्याम सेवा परिवार ट्रस्ट द्वारा बाबा के 36वें मासिक कीर्तन का आयोजन

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। श्याम सेवा परिवार ट्रस्ट द्वारा राजनगर एक्सटेंशन स्थित प्लैटिनम 321 में बाबा के 36वें मासिक कीर्तन का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर श्याम प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर कीर्तन में भाग लिया।

राहुल गर्ग, अध्यक्ष श्याम सेवा परिवार ट्रस्ट, ने इस आयोजन में उपस्थित सभी भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन प्लैटिनम 321 के वरिष्ठ नागरिकों एवं निवासियों की सहभागिता से सफल हुआ। उन्होंने सभी का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि बाबा के आशीर्वाद से यह कार्य लगातार चलता रहे।

कीर्तन कार्यक्रम में विशेष रूप से दिल्ली से आए प्रसिद्ध भजन गायक शिवम पांचाल और पारस आर्य ने बाबा के भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। उनकी मधुर आवाज़ और भजनों ने सभी श्याम प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सभी ने एक साथ मिलकर “जलती रहे खाटू वाले जोत तेरी जलती रहे” के भजन का गायन किया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस भव्य आयोजन ने सभी उपस्थित लोगों को बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति में और भी गहरा संबंध जोड़ा।

Leave a Comment