सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के बच्चों ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के तहत सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के बच्चों ने शनिवार को महानगर में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गई।

प्रदेश भर में संचालित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत स्कूल के बच्चों और गणमान्य लोगों द्वारा नेहरू नगर के उद्यान में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर स्कूल की निदेशिका डॉ. माला कपूर ने अपनी अभिव्यक्ति कविता के माध्यम से व्यक्त करते हुए कहा “प्राणाधार वृक्षों का, नियंत्रण बिगाड़ कर, स्तम्भ सृष्टि संतुलन के, रख दिये उखाड़ कर। चिन दिये घरों पे घर,गहरे खम्भ बीज कर,धरा का छेद कर सीना, विनाश नींव सींच कर”। डॉ. कपूर ने कहा कि सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल द्वारा 1993 में ही ग्रीन क्लीन ग्लोब की शुरूआत की गई थी, जो आज एक सशक्त पर्यावरणीय आंदोलन बन चुका है।
नेहरू नगर शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए डॉ. कपूर ने कहा कि मानसून के दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर स्कूली बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण माह का शुभारंभ किया जा रहा है। इस दौरान सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के बच्चों द्वारा महानगर के विभिन्न स्थलों एवं उद्यानों में वृक्षारोपण किया जाएगा। डॉ. कपूर ने महानगर वासियों से अपील की है कि धरा और पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए।

इस अवसर पर रुचिर शर्मा, रचना शर्मा, कविता सरना, उर्मिल निझावन, दामिनी त्रिवेदी, मीना उत्तम, सोनिया सेहरा, नीतू सिंह, शिप्रा बंसल, शिवानी कंसल, विनय शर्मा, अनुष्का, निकिता गंभीर, प्रीति गुप्ता, यादवी अरोड़ा, प्रीति सेठ, राशि अग्रवाल, गरिमा वर्मा, सुप्रिया वर्मा, नीना राणा, मेघा सहगल, शालिनी, चिरोश्री, कुलदीप व पूजा उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोगों ने वृक्षारोपण किया। स्कूल की प्रधानाचार्या एकता कोहली ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment