
मोदीनगर। कल्कि महासंघ की ओर से कांवड़ मेले के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग के उद्देश्य से विशेष पुलिस अधिकारियों (SPO) को 100 टी-शर्ट वितरित की गईं। इस कार्यक्रम का आयोजन मोदीनगर थाना परिसर में किया गया, जिसमें कल्कि महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेंद्र राणा के नेतृत्व में अविनाश शर्मा, विनोद गौड़, राकेश गुप्ता, कृष्णपाल त्यागी, डिंपल भारद्वाज, एडवोकेट निर्दोष शर्मा समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एसीपी जैन प्रकाश राय एवं थाना प्रभारी (SHO) नरेश शर्मा भी मौजूद रहे। सभा में कांवड़ मेले के दौरान व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए कल्कि महासंघ ने प्रशासन को हर संभव सहयोग देने की बात कही।
नरेंद्र राणा ने बताया कि महासंघ विशेष रूप से उन कांवड़ियों के लिए हरिद्वार से जल लाएगा जिनकी कांवड़ यात्रा के दौरान खंडित हो जाती है। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा, सहायता एवं सेवा के लिए कल्कि महासंघ 24 घंटे तत्पर रहेगा।
कल्कि महासंघ का यह प्रयास श्रद्धालुओं की सेवा भावना के साथ-साथ प्रशासन के सहयोग को भी दर्शाता है।