गाज़ियाबाद। डासना रोड स्थित रेडिकॉन पब्लिक स्कूल के छात्र, वैभव शर्मा ने ओपन नेशनल एआरएम बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की है। वैभव के पारिवारिक मित्र राहुल गर्ग के अनुसार, वैभव ने यह उपलब्धि वर्षों की कठोर मेहनत और समर्पण से हासिल की है। उनके परिवार, स्कूल और मित्रों में इस सफलता पर अपार खुशी और गर्व का माहौल है।
वैभव, ई-17, राज गार्डन सिटी, राज नगर एक्सटेंशन के निवासी हैं, और उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए उन्हें ढेरों बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ।
सामाजिक चिंतक और जीएमओसी के मुख्य संयोजक अश्वनी शर्मा ने भी इस उपलब्धि पर वैभव को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।