वरदान अस्पताल और फ्रेंस का संयुक्त प्रयास, कैम्प में अभावग्रस्त परिवारों को फैमिली हेल्थ कार्ड वितरित

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद। फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन सोसाइटीज (फ्रेंस) एवं वरदान मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के संयुक्त प्रयासों से, राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के अभावग्रस्त परिवारों की स्वास्थ्य-सहायता एवं देखभाल के लिए विभिन्न सोसाइटियों में कैम्प आयोजन के माध्यम से स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत आज 27 दिसंबर को एक शिविर का आयोजन राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की आर्क एंजेल्स सोसाइटी में प्रातः 11:00 बजे किया गया।

फेडरेशन की महासचिव डॉ. सीमा शर्मा ने बताया कि अभावग्रस्त परिवारों के स्वास्थ्य लाभ हेतु फ्रेंस व वरदान समूह के द्वारा आरंभ इस योजना के अंतर्गत आज आर्क एंजेल्स सोसाइटी के 35 कर्मचारियों को स्वास्थ कार्ड वितरित किए गए हैं, जोकि उनके व उनके परिवार के सभी सदस्यों के लिए मान्य हैं। इन कार्डों से स्वास्थ्य समस्याओं पर आने वाले खर्च के निःशुल्क व छूट दरों पर होने के कारण, अभावग्रस्त परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। आज स्वास्थ कार्ड वितरण के कार्यक्रम में यदि कोई कर्मचारी छूट गया है तो वह सोसाइटी में उपलब्ध फेडरेशन सहयोगी से संपर्क कर अपना कार्ड प्राप्त कर सकता है।

फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ कार्ड के अतिरिक्त सोसाइटी के 70 वर्ष से अधिक आयु के 8 वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड भी आज के शिविर में बनाए गए हैं, साथ ही राजनगर एक्सटेंशन के सभी वरिष्ठ नागरिकों हेतु निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा का आरंभ भी कर दिया गया है, जोकि वरदान समूह कि ओर से उनके अस्पताल कि सेवाओं हेतु निःशुल्क रहेगी।

फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि प्राप्त स्वास्थ्य कार्ड धारक व उनके परिवार को अस्पताल की ओर से सस्ता इलाज उपलब्ध कराते हुए, चिकित्सकों द्वारा 12 बार निःशुल्क परामर्श व जांच सुविधाओं एवं दवाइयों पर विशेष छूट का प्रावधान है। सोसाइटी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों हेतु यह योजना लाभप्रद है। प्रत्येक को इसका लाभ मिले व कोई अभावग्रस्त परिवार इससे वंचित न रहे, यही फेडरेशन का प्रयास है। जिसके लिए क्षेत्र की सभी सोसाइटियों के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से उनका आवाहन है कि वे फ्रेंस कार्यकारिणी अथवा महिला प्रकोष्ठ “मातृशक्ति” प्रमुख व सह-प्रमुख से संपर्क कर अपनी सोसाइटी में इन स्वास्थ कार्ड शिविरों का आयोजन कराएं, जिनमें सोसाइटी के 70 वर्ष से अधिक आयु के निवासियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे।

आज के शिविर में फेडरेशन से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध गुप्ता, उपाध्यक्ष अतुल प्रकाश भटनागर व महासचिव डॉ सीमा शर्मा के साथ सोसाइटी प्रबंधक वीनस त्यागी एवं वरदान समूह से विक्रांत सिंह व आकाश कुमार उपस्थित रहै।

Leave a Comment