वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क सर्जरी कैंप का सफल आयोजन सम्पन्न

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। दिनांक 15 दिसंबर रविवार को वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क सर्जरी कैंप का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कैंप का उद्घाटन विपिन गर्ग (डायरेक्टर, गुडलक इंडिया लिमिटेड) और ललित जायसवाल (अध्यक्ष, वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल) ने किया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के कई गणमान्य सदस्य, जैसे अशोक कुमार सिंघल, विपुल, और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. हिमांशु भारद्वाज मौजूद रहे। सफल सर्जरी और विशेषज्ञों का योगदान, कैंप में निःशुल्क सर्जरी के लिए कुल छह मरीजों का चयन किया गया, जिनकी सर्जरी सीनियर सर्जन डॉ. अभय सिंघल की देखरेख में सफलता पूर्वक पूरी हुई। इस प्रक्रिया में एनस्थीसिया के लिए डॉ. अंशुल और वरदान हॉस्पिटल की ओटी टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

डॉ. हिमांशु भारद्वाज ने बताया कि जनवरी 2025 में भी इस प्रकार का सर्जरी कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कैंप विशेष रूप से उन मरीजों के लिए आयोजित किया जाता है जो आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज नहीं करा पाते। वरदान हॉस्पिटल ने ऐसे मरीजों के लिए निःशुल्क इलाज का संकल्प लिया है। 

समाज में जागरूकता का संदेश इस प्रकार के कैंप स्वास्थ्य सेवाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के इस प्रयास की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

Leave a Comment