वार्ड 19 और 21 उपचुनाव: जन सुविधा केंद्र में होंगी सभी प्रमुख प्रक्रियाएं

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के वार्ड संख्‍या 19 और 21 के रिक्त पार्षद पदों के उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया की तैयारियाँ जोरों पर हैं। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी करते हुए जानकारी दी कि निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार सभी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 

जिला प्रशासन ने मतदान दलों का प्रस्थान, ईवीएम की सुरक्षा हेतु स्ट्रांग रूम, और मतगणना की सभी कार्यवाहियां कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जन सुविधा केंद्र में सम्पन्न कराने का निर्णय लिया है। 
सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगर निकाय उपचुनाव को सुचारू और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियां समय पर सुनिश्चित की जाएं। इस आदेश के तहत चुनाव से संबंधित सभी कार्यों को प्रभावी और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की व्यवस्था की जा रही है। 

गौरतलब है कि यह उपचुनाव नगर निगम के वार्ड संख्‍या 19 और 21 के रिक्त पार्षद पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। मतदान और मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment