श्री सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री ने किया 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। शहीद स्मारक, शहीद स्थल पार्क, मनन धाम के सामने, मेरठ रोड, गाजियाबाद में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला प्रशासन, नगर निगम एवं सिविल डिफेंस द्वारा 78वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह-2024 के उपलक्ष में “ध्वजारोहण एवं शहीदों को श्रद्धांजलि” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस पावन अवसर पर जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम, नगरायुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री अरूण यादव, एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह, डीआईओ श्री वाईपी सिंह, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस श्री ललित जायसवाल, डिप्टी चीफ वार्डन श्री अनिल अग्रवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री आरपी सिंह, आरडब्लूए अध्यक्ष श्री तेजेन्द्र पाल त्यागी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में हम जो आजादी की सांस ले रहे हैं उसके लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अनेक कुर्बानियां दी है। आजादी पाने के लिए अहिंसा और क्रांतिकारी दो रास्ते अपनाये गये थे। इस आजादी की संग्राम में अनेक वीर स्वतंत्रता सेनानी ऐसे भी है जो ज्ञात—अज्ञात हैं। हम जानते हैं कि 1857 से स्वतंत्रता संग्राम हुआ है, लेकिन ​उससे भी पूर्व छोटी—छोटी लड़ाई अनेक क्षेत्रों में होती आई हैं, जिसमें हजारों देश भक्तों द्वारा अपनी जान—जवानी की कुर्बानी दी गयी है। हमें चाहिए कि हम सब मिलकर उनकी कुर्बानियों को याद करते हुए अपने देश का चहुंमुखी विकास करायें। माननीय ​कैबिनेट मंत्री द्वारा इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों के कुछ किस्से भी विस्तार से सुनाते हुए लोग में देश भक्ति का जोश बढ़ाया गया।

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि हमें सभी आज स्वतंत्रता दिवस है या 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है, पर ही यह याद नहीं करना है कि हमारे देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई है। हम हर वक्त, हर पल यह याद रखना है कि कितने ही संर्घषों, युद्धों, कुर्बानियों के बाद हमें आजादी मिली हैं। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा आजादी से पूर्व देश भक्तों में देश को आजादी दिलाने के लिए जोश था, वही जोश आज भी भारत को विकसित और सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए देश के नागरिकों निरंतर होना चाहिए, तभी हमारा राष्ट्र विकसित राष्ट्र बनेगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य ​अतिथि श्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उनके परिवारजनों को शॉल ओढ़ाकर और पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्र—छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुत दी गई। मंच संचालन डॉ.पूनम शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment