गाज़ियाबाद। शुक्रवार को पुराने बस अड्डे से भारी संख्या में पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर अत्याचार के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन करते हुए चले।
इस अवसर पर संदीप त्यागी रसम ने बोलते हुए कहा कि भारत सरकार व संयुक्त राष्ट्र संघ को ज्ञापन के माध्यम से बंग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो अन्यथा सभी मानवता प्रेमी बंग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं
को अलग स्वतंत्र देश की मांग करते हुए जमीनी हकीकत के लिए काम करना होगा।
संदीप त्यागी रसम ने कोलकत्ता में महिला डॉक्टर की निर्मम बलात्कार हत्याकांड में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडने के क्रम में राम ओर वाम मिलकर काम करने के बयान की कठोर शब्दों में निंदा की।
जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर माननीय प्रधानमंत्री व यूनाइटेड नेशंस को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से भेजा गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संदीप त्यागी रसम, अभय त्यागी, भूपेंद्र चौधरी ,मनीष कुमार ,सुनीता भाटिया, वैभव त्यागी, सौरभ शर्मा ,अनुभव त्यागी, दिलीप, अजय पटेल, सियाराम यादव, संजय तारकेश्वर, भारती तेजस, चतुर्वेदी
आदि के साथ भारी संख्या में नागरिक जन उपस्थित रहे।