गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव को आज आरटीई के दाखिले कराने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ मिलकर इस वर्ष आरटीई के बच्चो के शत प्रतिशत दाखिले कराने की शपथ ली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस सम्मान के लिए एसोसिएशन को धन्यवाद दिया और कहा कि यह सम्मान उनके लिए एक प्रेरणा होगी। उन्होंने आरटीई के दाखिले कराने में एसोसिएशन के मैराथन संघर्ष और सहयोग की सराहना की । गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह ने कहा कि आरटीई के दाखिले कराने में हम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग को सराहना करते हैं हमने इस बार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बच्चो के दाखिलों के लिए 10 से ज्यादा बार प्रदर्शन किया इस दौरान कई बार तीखी नोक झोंक भी हुई लेकिन इसका सीधा असर बच्चो के दाखिलों की संख्या बढ़ने में हुआ बीएसए द्वारा हर समय हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर गरीब बच्चो को शिक्षा का अधिकार दिलाने में सहयोग किया जीपीए की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा हमारे लगभग 12 साल के संघर्ष में ऐसा पहली बार हुआ है कि संस्था द्वारा किसी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सम्मानित किया गया है ये निश्चित तौर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए विशेष उपलब्धि है बीएसए लगातार जीपीए द्वारा दिए गए सुझावों को अमल में ला रहे। इसका जीता जगता उदाहरण सबके सामने है कि इस बार आरटीई के दाखिलों की प्रक्रिया सही समय से शुरू की जा रही । गरीब अभिभावकों द्वारा अपने बच्चो के फार्म भरने में आने वाली दिक्कतों का समाधान करने के लिए सभी जोन में हेल्प डेस्क बनाई गई है। निश्चित तौर पर बीएसए के ये सभी प्रयास सराहनीय हैं हम उम्मीद करते हैं कि इस बार हम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन के सहयोग से शत प्रतिशत दाखिले कराने में कामयाब होंगे। इस मौके पर अनिल सिंह, डॉ राजीव ,नरेश कुमार, धर्मेंद्र यादव, विकास मावी, राहुल कुमार, गौरव चौधरी , राहुल शर्मा , नवीन , विपिन कुमार आदि शामिल रहे।