गाज़ियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में एक्सलसियर रियल्टी ग्रुप द्वारा गाज़ियाबाद का पहला प्रॉपर्टी फेस्ट आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय फेस्ट में राजनगर एक्सटेंशन और गाज़ियाबाद के अन्य हिस्सों के प्रमुख बिल्डर्स ने अपने प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित किया। फेस्ट के पहले दिन ही उत्साही खरीदारों का भारी हुजूम देखने को मिला, जिसमें 1000 से अधिक विजिटर्स ने इस प्रॉपर्टी फेस्ट का दौरा किया और बड़ी संख्या में बुकिंग की गई।
मुख्य रूप से Aurum, Charms 58 High Street, Grace, The Hub, Deshraj Enclave, Charms Castle, Charms Square, और Arv Arcade जैसे बिल्डर्स ने अपने प्रोजेक्ट्स को संभावित खरीदारों के सामने पेश किया।
एक्सलसियर रियल्टी के निदेशक, आशीष अरोरा और स्वयं शर्मा ने विजिटर्स और खरीदारों के उत्साह को सराहा और इसे प्रॉपर्टी मार्केटिंग का भविष्य बताया।
फेस्ट के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल, अतिविशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य पवन साहलोत, वरिष्ठ बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया, एफसीआई सदस्य राहुल गोयल, और अखंड भारत मिशन के संस्थापक अश्वनी शर्मा भी उपस्थित रहे।
पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल ने इस फेस्ट के आयोजन की सराहना करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया।