गाजियाबाद। 26.अगस्त में अनुज गोयल कॉलेज ऑफ लॉ, भोजपुर मोदीनगर, जिला गाजियाबाद में भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान द्वारा एक सेमिनार/गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे देशभर के सुप्रसिद्व चार्टेड एकाउन्टेन्टस ने भाग लिया इस सेमिनार के मुख्य वक्ता सीए (डा0) अनुज गोयल चेयरमैन पी.एस.ई.सी. एवं सेन्ट्रल काउन्सिल मेम्बर, वक्ता सीए अंशुल गर्ग, सीए दीपक भोलूसरिया द्वारा विभिन्न आयकर एवं जीएसटी से सम्बन्धित बिन्दुओ पर प्रकाश डाला गया।
इस सेमिनार का आयोजन गाजियाबाद ब्रान्च के तत्वावधान में कराया गया। जिसमे सीए मनीश अग्रवाल, सीए नवेन्दु गर्ग, सीए अंकित गोयल, सीए (डा0) अभय कंसल, सीए विभोर जिन्दल, सीए राकेश कुमार सिंघल, सीए करण गर्ग, सीए हरीश गौड़, सीए वैभव गर्ग, सीए मुकुल सिघल, संस्थान की डायरेक्टर डा0 पूनम गोयल एवं समस्त फैकल्टी मेम्बरर्स ने प्रतिभाग लिया।